बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
बिहार सरकार ने वृद्धजनों को आर्थिक रूप से सक्षम करने तथा उनके उथ्थान के लिए एक नयी योजना की शरुआत की है। इस योजना का नाम “बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना” रखा गया है। इसके साथ-साथ पत्रकारों के लिए भी एक योजना की शरुआत की गयी है। जिसका नाम “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” रखा गया है। योजना के स्वरुप को काफी सरल बनाया गया है ताकि हर उम्र के वृद्ध लोग आसानी से योजना का लाभ ले सके। योजना के अंतर्गत बिहार सरकार वृद्धजनों को 400/ रूपये मासिक पेंशन के रूप में प्रदान करेगी। योजना का लाभ लेने के लिए वृद्ध की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
योजना में ६० साल के वृद्धो को ४०० महीना रूप में दिया जायेगा।
योग्तया
१. वह बिहार का निवासी होना चाहिए
२. उसकी उम्र ६० साल आधार कार्ड में होना चाहिए
आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
१.आधारकार्ड
२. बैंक पासबुक
३. आधार एंड बैंक केनेंटमेंट डॉक्यूमेंट click to view
४. पासपोर्ट साइज फोटो
सभी डोक्युमेंट २०० kb pdf में होना चाहिए
No comments:
Write comments